Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

TikTok: भारत में फिर चलेगा शॉर्ट वीडियो ऐप टिक टॉक का जादू! जाने क्या होगा नया नाम?

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज भारत में खूब पॉप्युलर हुआ शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok जल्द ही वापसी कर सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो टिकटॉक की पैरेंट कंपन...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

भारत में खूब पॉप्युलर हुआ शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok जल्द ही वापसी कर सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) ने इंडियन पेटेंट ऑफिस में नया ट्रेडमार्क फाइल किया है। इस ट्रेडमार्क में टिकटॉक की स्पेलिंग भी बदल दी गई है। बता दें कि पिछले साल जून में भारत सरकार ने जिन 56 चीनी ऐप्स को बैन किया था, उनमें टिकटॉक भी शामिल था। इसके बाद से ही भारतीय यूजर्स के लिए टिकटॉक ऐप ने काम करना बंद कर दिया था।

नए नाम से आएगा ऐप? 

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपनी ट्विटर पोस्ट में इस ट्रेडमार्क का खुलासा किया है। पोस्ट में दावा किया गया है कि बाइटडांस ने 6 जुलाई को एक ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन फाइल की, जिसका टाइटिल TickTock था। Gadgets 360 की मानें तो इसे ट्रेडमार्क नियम, 2002 के चौथे शेड्यूल की Class 42 के तहत फाइल किया गया था। इसके अंतर्गत "साइंटिफिक और टेक्नोलॉजिकल सर्विस और उससे संबंधित रिसर्च और डिजाइन; इंडस्ट्रियल एनालिसिस और रिसर्च सर्विस; कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का डिजाइन और डिवेलपमेंट" आता है।

 सरकार से चल रही बात मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,

टिकटॉक की भारत में वापसी के लिए बाइटडांस भारतीय सरकार से बातचीत कर रही है। कंपनी ने अधिकारियों को यह भी आश्वासन दिया कि वह नए आईटी नियमों का पालन करने के लिए काम करेगी। इतना ही नहीं, बाइटडांस ने 2019 में ही भारत में अपना चीफ नोडल और ग्रीवन्स ऑफिसर तैनात कर दिया था, जो नए आईटी नियमों में यह जरूरी निर्देशों में से एक है।

बता दें कि भारत में आने के साथ ही टिकटॉक ऐप का काफी पॉप्युलैरिटी मिली थी। बैन किए जाने के समय TikTok के भारत में करीब 20 करोड़ यूजर्स थे। ऐप पर 15 सेकेंड्स के वीडियो बनाए और देखे जाते थे, जो एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन समेत विभिन्न कैटेगरी के थे। टिकटॉक बंद होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने इसी तरह का नया फीचर Reels शुरू कर दिया था। जबकि यूट्यूब ने इसे Shorts के नाम से पेश किया। टिकटॉक की वापसी से इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब को कड़ी टक्कर मिलेगी।

                पत्रकार

                प्रदीप गंजीर 

              मो.9425230709

No comments