छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज नई दिल्ली । संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है, 11 दिसंबर तक अपने घर लौटेंगे किसान. इस...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
नई दिल्ली । संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है, 11 दिसंबर तक अपने घर लौटेंगे किसान. इससे पहले मोर्चा ने लंबी बैठक की, जिसके बाद घर वापसी पर फैसला लिया गया. किसान नेता बलवीर राजेवाल ने कहा कि हम सरकार को झुकाकर वापस जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को किसान मोर्चा की फिर बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. किसान वापसी के ऐलान के बाद 11 दिसंबर से दिल्ली बॉर्डर से किसान लौटेंगे ।
हेराफेरी की तो...
संयुक्त किसान मोर्चा को केंद्र सरकार की तरफ से मिली चिट्ठी को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है। राकेश टिकैत ने कहा, 'सरकार की ओर से जो चिट्ठी मिली है उसे पहले हम सही से पढे़ंगे। उसका अर्थ क्या है वो समझ कर हमारे 5 लोग हैं वो आपको जवाब देंगे।
अगर हेराफेरी होगी तो फिर हम यहीं हैं, कोई कहीं नहीं जाएगा' अंतिम पड़ाव पर आंदोलन आपको बता दें कि बुधवार की शाम को केंद्र सरकार की ओर से एमएसपी, मुआवजा और मुकदमा समेत कई मुद्दों पर किसानों की मांगें माने जाने के बाद कहा जा रहा है कि किसानों और सरकार के बीच सुलह की स्थिति बनी है। किसान संगठनों की प्रतिनिधि संस्था संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में सरकार के नए प्रस्ताव पर राजी होने पर सहमति बनी है।संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709



No comments