छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरुद । आदमी पार्टी के तेजेंन्द्र तोड़ेकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि धमतरी जिला सहित पूरे प्रदेश में क...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी कुरुद । आदमी पार्टी के तेजेंन्द्र तोड़ेकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि धमतरी जिला सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेता ही रेत के अवैध उत्खनन में संलिप्त हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा जब मुद्दा उठाया जाता है तो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती, हमारे द्वारा लगातार प्रदर्शन आंदोलन व अनेकों शिकायतें करने के बाद भी अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों के हाथ कांपने लगते हैं, दिन रात नदियों से रेत खनन हो रहा है जिससे अरबो के राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है साथ में नदियाँ बर्बाद हो रही है ।
तोड़ेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह निर्देश महज दिखावा है। कलेक्टर और एस.पी. को जिम्मेदार ठहराकर मुख्यमंत्री जी कांग्रेस पार्टी को गंगा नहलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता खुलेआम पूरे प्रदेश व दूसरे राज्यों में अवैध रेत बेच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार रेत माफियाओं को संरक्षण दिया जाता है और कार्यवाही के नाम पर छोटे लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाती है जो कि गलत है।
तोड़ेकर ने कहा कि तीन साल तक कोमा में रहकर रेत माफियाओं को संरक्षण दे रही कांग्रेस सरकार को यदि चेतना आई हो तो बड़े रेत माफियाओं पर कार्यवाही करे। प्रदेश की जनता अब कांग्रेस की मानसिकता को समझ चुकी है। झूठे वादे करके सत्ता में आने वाली कांग्रेस पार्टी को जनता आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी ।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709



No comments