छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ कुरुद ने नया कृषि उपज मंडी समिति कुरुद में नव पदस् मंडी सचिव श्री राजकुमार...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरूद । सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ कुरुद ने नया कृषि उपज मंडी समिति कुरुद में नव पदस् मंडी सचिव श्री राजकुमार रात्रे का बुके भेंट कर अभिनंदन किया गया।
ज्ञात हो कि श्री रात्रे सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ के संरक्षक भी है ।वे बहुत ही मिलनसार , हंसमुख और सेवाभावी व्यतित्व के धनी हैं ।
उन्होंने अपने स्वागत के लिए संघ का आभार व्यक्त किया, स्वागत करने वालों में संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एन आर बघेल, सचिव लक्ष्मीनाथ कौर, कोषाध्यक्ष मनहरण बघेल, वरिष्ठ सलाहकार सुरेश कुमार कोसरे, प्रवक्ता प्रो हितनारायण टंडन ,विधि सलाहकार नंदकुमार टंडन, राजकुमार टंडन, लेखराज लहरे, शंकर जांगड़े, अशोक पटेला आदि उपस्थित थे ।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)
माे. 9425230709




No comments