छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- देश इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है. इसके तहत कांग्रेस भी पूरे प्रदेश भर में कार्यक्रम आ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@धमतरी:- देश इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है. इसके तहत कांग्रेस भी पूरे प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित कर रही है, धमतरी विधानसभा में कांग्रेस द्वारा गौरव पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह पदयात्रा सुबह 9 बजे नगर पंचायत आदमी में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना एवं महापुरुषों के छाया चित्र में माल्यार्पण कर प्रारंभ हुई. सुबह से हो रही भारी वर्षा के बीच कांग्रेसियों ने बड़ी उत्साह के साथ देश भक्ति गीत के धून व भारत माता के जयकारे लगाते हुए ग्राम पोटीयाडीह, परसतराई, खरतुली, लोहरसिह, मुजगहन को भ्रमण करते हुए देर शाम रत्नाबांधा पहुंची जहां जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद करवाने और तिरंगा बनाने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान रहा है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस कार्यक्रम आयोजित कर रही है और गौरव यात्रा आज 09 अगस्त से प्रारम्भ होकर 14 अगस्त तक चलेगी ।
इस दौरान विधानसभा पदयात्रा प्रभारी शरद लोहाना, ब्लॉक प्रभारी नीशू चंद्राकर ने पदयात्रा को सफल बनाने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार माना व कल ग्राम पुरी से सेंचुआ तक होने वाली पदयात्रा में शामिल होने आग्रह किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पदयात्रा विधानसभा प्रभारी शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण पदयात्रा प्रभारी नीशू चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, सूर्या राव पवार, सलीम रोकड़िया, अरविंद दोषी, हरविंदर छाबड़ा, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष मनोज साहू, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, महिला जिला अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, जिला प्रवक्ता अरुण चौधरी, गौरीशंकर पांडेय अवधेश पांडे, कविता साहू, विक्रांत पवार, वीणा देवांगन, शास्त्री सोनवानी, गणेश्वरी कॉमढ़े, राजेश ठाकुर, सूरज गहरवार, केंद्र कुमार पेन्दरिया, परमानंद आडिल, गजेंद्र कुम्भकार, चितेन्द्र साहू, पारस साहू, ऋषभ ठाकुर, आशीष बंगानी, पुरुषोत्तम साहू, बृजेश जगताप, होमेश्वर साहू, दयाराम साहू, दीपक सोनकर, राहुल गायकवाड़, फकीर वर्मा, दिनेश सिन्हा, कुबेर गंजीर, बलराम साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, भागवत साहू, पूरन साहू, नरेंद्र मीनपाल, अजय सिंह,व्यासनारायण निषाद, घनानंद साहू, ऊषा देवांगन, भीखम साहू, धनीराम साहू, भागीरथी देवांगन,तीरथ साहू, तामेश्वर साहू, भूषण माला,पारसमणी साहू, तोषण माला, अशोक कोसारिया,तोषण साहू, राजू माहेश्वरी,रेखू, पितांबर साहू, कमल नारायण सिन्हा, राम कुमार निर्मलकर, अन्नू गंगबेर, ललित यादव, नरेंद्र कांकरिया, रामेश्वर सिन्हा, रोशन ध्रुव तुलसी साहू, मूलचंद साहू, गोमती गंग पाली ईश्वर साहू नंदकुमार आडिल, छबि लाल साहू, प्रेम सागर साहू, वीरेंद्र गंगपाले यशवंत साहू, युवराज साहू, गणेश्वर साहू, कुलेश्वर साहू, भीखम साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





No comments