Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरूद विधानसभा में भारत जोड़ो पद यात्रा हुआ संपन्न: प्रभारी लक्ष्मीकांता साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । विधानसभा क्षेत्र के भखारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित अंतिम दिवस सिलौटी से प्रारंभ होकर टिपा...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद । विधानसभा क्षेत्र के भखारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित अंतिम दिवस सिलौटी से प्रारंभ होकर टिपानी, गाड़ाडीह, पचपेड़ी, सिलघट की यात्रा में कांग्रेस जन बड़ी संख्या में शामिल हुए इस अवसर पर पद यात्रा प्रभारी श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू ने अपने संबोधन में देश के आजादी के वीर सिपाही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलिदानियों को नमन व याद करते हुए कहा की जब तक सूरज चांद रहेगा, आप स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम रहेगा ।

आपके मार्गदर्शन से देश आगे बढ़ा है,

आज देश को केंद्र की मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिक तनाव लोकतांत्रिक मूल्यों की दुर्गति कर हिंदुस्तान की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे राष्ट्र विरोधी लोगो से हमे लड़ाई लड़नी है। पूर्व विधायक लेखराम साहू ने भूपेश बघेल की सरकार जनहितैसी योजना को सराहा,भरत नाहर ने 2024 मे तानाशाही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने महंगाई पर आम गृहिणी की पीड़ा को अवगत कराया, जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू ने भूपेश सरकार को किसान व मजदूर, आमजन के लिए देश का सबसे श्रेष्ठ सरकार बताया , नीलम चंद्राकर ने केंद्र की मोदी सरकार को नफरत फ़ैलाने व देश को अस्थिरता की ओर ले जाने वाली सरकार बताया । ब्लाक प्रभारी हेमंत साहू व ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने यात्रा का संचालन करते हुए, कार्यकर्ताओं में जोश भरते कहा की कांग्रेस का एक एक कार्यकर्त्ता हजारों की ताकत रखता है। 

हम सभी को 2023 व 2024 में राज्य व केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाना है,

इस अवसर पर जिला प स  तारिणी चंद्राकर, कुसुमलता तोषण साहू, संतोषी निषाद, विनोद साहू, संतोष साहू, द्रोण साहू, होमेन्द्र साहू, उत्तम सिन्हा, चमन साहू, जीवराखन देवांगन, रूप सिंह साहू, राजेश साहू, उदय साहू जनपद, जनपद उपाध्यक्ष, चंद्रहास साहू, गिरीश साहू, विनायक साहू, पुखराज साहू, बिट्टू गौर, बड़ी संख्या में साथीगण शामिल हुए।

        संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments