छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप रायपुर: - छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी जगतजननी माता कन्हाई परमेश्वरी मन्दिर रायपुरा में आज बसंत पंचम...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप रायपुर:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी जगतजननी माता कन्हाई परमेश्वरी मन्दिर रायपुरा में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कहार मित्र मण्डल और मंदिर समिति के द्वारा माता कन्हाई परमेश्वरी का जलाभिषेक ,शिखर पूजन का आयोजन रखा गया।
इस आयोजन में समाज की विवाहित माताओं और बहनों के द्वारा पीला वस्त्र धारण कर कलश यात्रा के माध्यम से सागर से लाये जल के द्वारा सम्पन्न किया गया। माता के श्रृंगार पश्चात कुड़ी पूंजी अर्पित कर भण्डारा प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में आज बड़ी संख्या में समाज की माताओं, बहनों, वरिष्ठ जन शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में कहार मित्र मण्डल और मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित समस्त सामाजिक बंधुओं का योगदान रहा।




No comments