Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धोबी समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए- ओंकार साहू... उन्होंने कहा समाज स्वच्छता का "प्रतीक

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- रविवार को धोबी समाज धमतरी राज की वार्षिक अधिवेशन ग्राम अरौद के स्कूल प्रांगण में आयोजित की गई थी। जिसमें ...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- रविवार को धोबी समाज धमतरी राज की वार्षिक अधिवेशन ग्राम अरौद के स्कूल प्रांगण में आयोजित की गई थी। जिसमें जिलेभर के धोबी समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। धमतरी विधायक ओंकार साहू बतौर मुख्यअतिथि रहें| समाज जनों नें उपस्थित अतिथियों का तिलक व पुष्प गुच्छा से स्वागत - सम्मान किया वही समाज के नन्हे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का उत्साह बढ़ाया गया।


धमतरी विधायक ओंकार साहू ने समाजजनों को संबोधित करते हुए ये बातें कहा कि क्षेत्र के हर समाज का सर्वांगीण विकास मेरा प्राथमिकता है। जहाँ तक धोबी समाज कि बात हैं इसके विकास के लिए समाज के बुद्धिजीवी तबके को आगे आना होगा। और समाज का बेहतर नेतृत्व करके बच्चों को शिक्षा महत्व बतलाकर उन्हे उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर व युवाओं को रोजगार से जोड़ने कि बहुत जरुरत हैं।
अगर समाज के पारंपरिक व्यवसाय कि बात करे तो हमारा धोबी समाज कपड़े धोना, रंगना और इस्त्री काम करते रहें हैं | इससे सिद्ध होता है कि बिल्कुल ! धोबी समाज स्वच्छता का प्रतीक है, क्योंकि कपड़ों को साफ करने और स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा धोबी समाज की सेवाएं हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं, और आपकी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , भरत निर्मलकर जिलाध्यक्ष, जयराम निर्मलकर , बसंत निर्मलकर, ओंकार सोनवानी विधायक प्रतिनिधि लोहारसी, बिरसिंह निर्मलकर, मंगलू निर्मलकर, धीरज निर्मलकर, दिनेश निर्मकर , शुकालु निर्मकर , नरेश निर्मलकर , पुरण निर्मकर, चमन निर्मकर, लक्छु निर्मकर, उत्तम निर्मलकर, दशरथ निर्मलकर साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और सामाजिकजन उपस्थित रहे।

No comments