Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जोरों से फल-फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार, सप्लाई कर्ता बेखौफ, विभाग मौन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  भाटापारा-भाटापारा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। सुरखी शराब दुकान, सिद्ध बाबा शराब द...

 





छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

भाटापारा-भाटापारा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। सुरखी शराब दुकान, सिद्ध बाबा शराब दुकान तथा ग्राम अर्जुनी शराब दुकान में अवैध शराब सप्लाई करने वालों का नेटवर्क बेहद संगठित और सक्रिय है।

भाटापारा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। सुरखी शराब दुकान, सिद्ध बाबा शराब दुकान तथा ग्राम अर्जुनी शराब दुकान में अवैध शराब सप्लाई करने वालों का नेटवर्क बेहद संगठित और सक्रिय है। सूत्रों के अनुसार, सुरखी शराब दुकान में सात मुख्य अवैध सप्लाई कर्ता कार्यरत हैं, जिनके अधीन लगभग 48 कर्मचारी काम कर रहे हैं। ये लोग करीब 18 दोपहिया वाहनों – एक्टिवा, एसपी साइन, डीलक्स आदि का उपयोग करके सप्लाई का कार्य अंजाम दे रहे हैं।

वहीं, सिद्ध बाबा शराब दुकान एवं अर्जुनी शराब दुकान में करीब 19 सप्लाई कर्ता सक्रिय बताए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि ये धंधा न केवल व्यवस्थित है, बल्कि स्थानीय क्षेत्रों में जड़ें भी गहरी कर चुका है। चौंकाने वाली बात यह है कि जब सूत्रों के पास इन सप्लाई कर्ताओं की स्पष्ट जानकारी है, तो आबकारी विभाग और पुलिस विभाग इससे अनजान कैसे हो सकते हैं? क्या यह अनदेखी जानबूझकर की जा रही है, या फिर विभागीय मिलीभगत का नतीजा है?


सूत्रों की मानें तो शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे स्तर पर अवैध शराब बेचने वालों की संख्या सैकड़ों में है, लेकिन बड़े पैमाने पर कार्य करने वाले लगभग 27 सप्लाई कर्ता हैं जो इस कारोबार को चला रहे हैं।


अब देखने वाली बात यह होगी कि इस खुलासे के बाद आबकारी विभाग एवं पुलिस क्या कार्रवाई करती है। क्या ये सप्लाई कर्ता विभागीय शिकंजे में आएंगे, या फिर यह

मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

No comments