Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद पुलिस की तत्परता: चंद घंटों में चोरी की मोटर साइकिल बरामद

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिले के कुरुद थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कुरुद पुलिस ने कार्रवाई की है. ...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

धमतरी:- जिले के कुरुद थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कुरुद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के महज दो घंटे के भीतर चोरी हुई मोटरसाइकिल लावारिस हालात में बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब पंद्रह हजार रुपए बताई जा रही है।

      थाना कुरुद क्षेत्र में विगत दिनों दो प्रमुख चोरी की घटनाएं सामने आई थीं. पहली घटना मे कुरुद हाईवे स्तिथ छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर की दूसरी नगर के चंडी माता मंदिर की थी,चोरी के कुछ दिनों के भीतर पुलिस ने इन सभी चोरियों का खुलासा किया जिससे कुरुद नगरवासियों ने सुकून की सांसें ली,पर खुलासा होते ही पुनः नगर के दिलीप जादवानी की मोटर साईकिल मेन रोड़ से लगे घर से चोरी हो गई।जिससे पुलिस विभाग को चोरो ने नया चुनौती दिया,जिसकी सूचना पर कुरुद पुलिस तत्काल एक्शन मोड में आ गई,दिनांक 28 जून 2025 की रात अज्ञात चोरों ने दिलीप जादवानी की मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना CG05AG5014 को उनके घर से चोरी कर ली थी। 

      शिकायत पर पुलिस विभाग त्वरित एक्टिव होकर खोजबीन शुरू की सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे,पर कैमरों से कोई विशेष सुराग नही मिल पाया,अतः दो जुलाई को मामला दर्जकर पुलिस ने मुखबिरों को भी काम पर लगाया, अभियान चलाया। इसी बीच एक समाचार पत्र की खबर और गली में सुने घर के पास खड़ी लावारिस मोटरसाइकिल पर कुछ लोगो की नजर पड़ी,जिसे देखकर त्वरित पुलिसकर्मी को सूचित किया गया, यह मोटर साइकिल आवेदक के घर से कुछ दूरी पर बरामद हुई सम्भवतः गाड़ी में पेट्रोल ना होने की वजह से आरोपी गाड़ी को सुने घर के बाहर छोड़ चले गए,कुरुद पुलिस ने इसबार पुनः सिद्ध कर दिखाया उनका सूचना तंत्र मजबूत हैं कोई भी अपराधी अपराध कर नही बच पाएंगे,कुरुद नगर पूर्णतः सुरक्षित हैं।

        पुलिस ने अपील की है कि नागरिक अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें.बरामदगी का पूरा प्रयास करते हैं। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। आम तौर पर जो गिरोह पकड़े जाते हैं, उनमें कई चोरियों का खुलासा होता है। इसके साथ शहर में रहने वाली गाडिय़ों को तो पकड़ लिया जाता है, लेकिन जो बाहर चले जाते हैं, उन्हें पकडऩे में थोड़ी परेशानी रहती है। राजेश जगत थाना प्रभारी कुरुद

No comments