छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा:- ग्राम जोरातराई में नवज्योति दुर्गा उत्सव समिति, स्कूल चौक रंगमंच द्वारा इस वर्ष भी भव्य दुर्गा स्थापना का आयोज...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- ग्राम जोरातराई में नवज्योति दुर्गा उत्सव समिति, स्कूल चौक रंगमंच द्वारा इस वर्ष भी भव्य दुर्गा स्थापना का आयोजन किया जा रहा है। यह परंपरा पिछले 40 वर्षों से निरंतर जारी है। नवरात्रि पर्व के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला अंतर्गत आगामी बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को लोक कला मंच हरेली की विशेष प्रस्तुति रेवाराम साहू, मड़ाई भाठा द्वारा दी जाएगी।
इस आयोजन को संस्कृति विभाग से राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम, नई दिल्ली की अनुशंसा एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न किया जा रहा है।इस अवसर पर दुर्गा उत्सव समिति की वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व जनपद सभापति कुरूद श्रीमती परमेश्वरी महेंद्र साहू ने बताया कि ग्राम की सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इसमें श्रद्धालु एवं कला प्रेमी बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाते हैं।




No comments