Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धार्मिक व सामाजिक स्थलों के विकास से सुविधा युक्त हो रही क्षेत्र – विधायक ओंकार साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेनचुवा और ग्राम पंचायत डाही में आयोजित दो महत्वपूर्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेनचुवा और ग्राम पंचायत डाही में आयोजित दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर क्षेत्रीय विकास की नई पहल का शुभारंभ किया।ग्राम सेनचुवा स्थित कबीर आश्रम में विधायक निधि से स्वीकृत शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने कहा,“यह निर्माण कार्य श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासियों के लिए सुविधा और सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराएगा। हमारा प्रयास है कि धार्मिक व सामाजिक स्थलों के विकास के साथ-साथ ग्रामीण संस्कृति को भी सशक्त किया जाए।”

       ग्राम पंचायत डाही के बाज़ार चौक में टीना शेड निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक साहू ने कहा कि “यह शेड ग्रामीणजनों को सामाजिक, सांस्कृतिक व दैनिक गतिविधियों के लिए एक उपयोगी सुविधा प्रदान करेगा। ग्रामीण विकास तभी सार्थक है जब प्रत्येक ग्रामवासी को सुविधाजनक सार्वजनिक संसाधन उपलब्ध हों।”इस अवसर पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर ने कहा,“विधायक ओंकार साहू के नेतृत्व में क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं। धार्मिक, सामाजिक व सामुदायिक स्थलों पर सुविधाओं का विस्तार न केवल ग्रामवासियों की सुविधा बढ़ाता है, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।”दोनों स्थानों पर ग्रामीणजनों ने विधायक साहू और जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर का आत्मीय स्वागत किया तथा विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments