छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर (पंजीयन क्रमांक 6685) के निर्देशानुसार सहकारी समिति कर्मचारी ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर (पंजीयन क्रमांक 6685) के निर्देशानुसार सहकारी समिति कर्मचारी संघ, जिला धमतरी की कार्यकारिणी एवं प्रबंधकों की बैठक रविवार, 5 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे धमतरी में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ तन, मन और धन से महासंघ के अनिश्चितकालीन आंदोलन का पूर्ण समर्थन करेगा। यह आंदोलन कर्मचारियों की लंबित तीन सूत्रीय जायज़ मांगों की पूर्ति के लिए प्रारंभ किया गया है।बैठक का संचालन जिला कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी एवं विभिन्न सहकारी समितियों के प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और आगामी आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।




No comments