छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी :- ग्राम पंचायत कलारतराई में विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री ओंका...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- ग्राम पंचायत कलारतराई में विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री ओंकार साहू ने 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाले गौरव पथ (सी.सी. रोड) सह नाली निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। इस दौरान ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर पुष्प गुच्छ से विधायक महोदय का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने कहा कि गांवों का समग्र और संतुलित विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गौरव पथ एवं नाली निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर आवागमन सुविधा, स्वच्छता में सुधार तथा जल निकासी की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मजबूत बुनियादी ढांचा ही गांवों को आगे बढ़ाने और ग्रामीण जीवन को सुगम बनाने का आधार है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका रिषभ देवांगन ने अपने वक्तव्य में विधायक ओंकार साहू की सराहना करते हुए कहा कि “माननीय ओंकार साहू लगातार क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतार रहे हैं। कलारतराई में गौरव पथ और नाली निर्माण जैसे कार्य ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे पूरा कर विधायक जी ने विकास के प्रति अपनी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है।” उन्होंने कहा कि विधायक के नेतृत्व में धमतरी विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंच रही है।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने इस विकास कार्य के लिए विधायक ओंकार साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे ग्राम कलारतराई के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया। मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू , जिला पंचायत सदस्य मोनिका ऋषभ देवांगन , गीतेश्वरी साहू जनपद सदस्य , सरपंच कुलदीप ध्रुव , हिमांशु चन्द्रशेखर साहू, उप सरपंच माधवेंद्र हिरवानी, निरंजन साहू, लवण किशोर साहू , यशवंत साहू , नंदकुमार मानिकपुरी , सुशीला साहू कुंती साहू , डागेन्द साहू , विष्णु साहू , धनेश्वरी निर्मलकर , टोमिन निर्मलकर , नेहा साहू , राजकुमारी मार्कण्डेय, पुष्पा सिन्हा , गया बाई ध्रुव , भोजबाई साहू , खम्भन सिन्हा साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




No comments