छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- स्टेट बार काउंसिल ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू निरंतर अधिवक्ताओं की समस्याओं...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- स्टेट बार काउंसिल ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू निरंतर अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में 12 दिसंबर को उन्होंने राजस्व न्यायालय, धमतरी में कार्यरत अधिवक्ताओं से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनकी व्यावहारिक कठिनाइयों एवं मूलभूत समस्याओं से रूबरू हुए। अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय परिसर में पेयजल व्यवस्था के अभाव, महिला अधिवक्ताओं के लिए पृथक बार रूम की सुविधा न होने तथा राजस्व न्यायालय की वर्तमान अवस्थिति को अधिवक्ताओं एवं वादकारियों के लिए असुविधाजनक होने जैसे गंभीर विषयों की जानकारी दी गई।
अधिवक्ताओं की इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अगले ही दिन 13 दिसंबर को शत्रुहन सिंह साहू ने वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिभुवन ध्रुवा सिन्हा एवं अधिवक्ता अनिल कुमार साहू के साथ धमतरी महापौर से भेंट कर सभी मुद्दों को प्रमुखता से रखा। बैठक के दौरान राजस्व न्यायालय में समुचित पेयजल व्यवस्था, महिला अधिवक्ताओं हेतु पृथक बार रूम की स्थापना तथा राजस्व न्यायालय को जिला एवं सत्र न्यायालय के समीप स्थानांतरित किए जाने विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। महापौर ने अधिवक्ता ओं की समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक पहल करने एवं आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही इन सुविधाओं के उपलब्ध होने से न्यायालयीन कार्यों में सुगमता आएगी और अधिवक्ता तथा वादकारी दोनों लाभान्वित होंगे।




No comments