छत्तीसगढ़ कौशल न्युज बलोद:- थाना गुरूर क्षेत्र में भरदा के पास घटित अमानवीय, निंदनीय एवं क्रूर घटना के पीड़ित—बलराम साहू (पिता कुलंजन सा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
बलोद:- थाना गुरूर क्षेत्र में भरदा के पास घटित अमानवीय, निंदनीय एवं क्रूर घटना के पीड़ित—बलराम साहू (पिता कुलंजन साहू), सतीष साहू (पिता बहुर साहू) एवं वेदप्रकाश साहू (पिता शिवराम साहू), निवासी ग्राम रावा, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी—से धमतरी विधायक माननीय ओंकार साहू ने उनके गृह ग्राम रावा पहुँचकर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। विधायक श्री साहू ने पीड़ितों के उपचार की जानकारी लेकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। ज्ञात हो कि ग्राम भरदा के पास दिनांक 06 दिसंबर 2025 की रात्रि अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा पीड़ितों के साथ 20 - 25 से लोगों ने बेरहमी से मारपीट, लूटपाट एवं जान से मारने का प्रयास किया गया। इस घटना में पीड़ितो को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर से रेफर कर धमतरी के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। वर्तमान में पीड़ित का उपचार उनके घर पर ही जारी है।
विधायक ओंकार साहू ने इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर आरोपियों की तत्काल पहचान, गिरफ्तारी एवं कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक महोदय ने कहा कि यदि पीड़ितों को न्याय दिलाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई, तो वे स्वयं पीड़ितों के साथ खड़े होकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने दोहराया कि दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू के साथ गोपालन पटेल (पूर्व सरपंच), श्रीमती देहुती साहू, जीवराज साहू, लालचंद साहू, भुनेश्वर सिन्हा , धर्मेंद्र पटेल, दानी सिन्हा, हुलास पटेल, त्रिलोकी साहू, पीड़ित परिवारजन एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।




No comments