छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- लोकतंत्र की रक्षा, संविधान की मजबूती और जनमत के सम्मान के लिए देशभर में उठ रही जनता की आवाज़ को बुलंद करने के...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- लोकतंत्र की रक्षा, संविधान की मजबूती और जनमत के सम्मान के लिए देशभर में उठ रही जनता की आवाज़ को बुलंद करने के उद्देश्य से 14 दिसंबर को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में आयोजित “वोट चोर, गद्दी छोड़ – महारैली” में सहभागिता हेतु धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री ओंकार साहू जी सम्मानीय जनक ध्रुव विधायक बेंद्रनवागढ़ , बालेश्वर साहू विधायक जैजेपुर , श्रीमति कविता प्राण लहरें एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू जी ने कहा कि यह महारैली लोकतंत्र पर हो रहे प्रहार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का सशक्त मंच है। जनता के मताधिकार और संविधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्षरत है और आमजन की आवाज़ को मजबूती से उठाती रहेगी।उन्होंने आगे कहा कि जनादेश का अपमान किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह आंदोलन सत्ता के दुरुपयोग, लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने और जनता के अधिकारों पर हो रहे हमलों के विरुद्ध है। कांग्रेस पार्टी और उसके जनप्रतिनिधि इस संघर्ष में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।विधायक ओंकार साहू जी ने विश्वास जताया कि यह महारैली देशभर में लोकतंत्र के पक्ष में एक मजबूत संदेश देगी और जनहित की इस लड़ाई को नई दिशा प्रदान करेगी।




No comments