छत्तीसगढ़ कौशल न्युज गुरूर:- भारतीय जनता पार्टी मंडल मिर्रीटोला पुरूर द्वारा 12 दिसंबर को ग्राम कुलिया स्थित गडबेडहा राव मंदिर प्रांगण मे...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
गुरूर:- भारतीय जनता पार्टी मंडल मिर्रीटोला पुरूर द्वारा 12 दिसंबर को ग्राम कुलिया स्थित गडबेडहा राव मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान मंदिर परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने उद्देशित कई विकास घोषणाएँ जनप्रतिनिधियों द्वारा की गईं।मंदिर प्रांगण में चेकर लगने और सौंदर्यीकरण हेतु सभापति तेजराम साहू ने 2 लाख रुपए के पेवर ब्लॉक, जनपद अध्यक्ष सुनीता संजय साहू ने 1 लाख रुपए के पेवर ब्लॉक, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू ने मंदिर में टाइल्स निर्माण, जनपद सदस्य संतोषी साहू ने 1 लाख रुपए के पेवर ब्लॉक, तथा सभापति नरेश साहू ने 2 गाड़ी पेवर ब्लॉक उपलब्ध कराने की घोषणा की।
स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर जिला संयोजक स्वच्छता प्रकोष्ठ दुर्गानंद साहू, नरेश साहू, मंडल अध्यक्ष टुकेश्वर पांडेय, तेजराम साहू, त्रिलोकीराम साहू, संजय साहू, हेमंत साहू, धर्मेंद्र साहू, अजय साहू, होमशंकर साहू, जागेश्वर साहू, प्रमोद साहू, राजेंद्र साहू, गिरीश साहू, यालेश साहू, रेणुका गजेंद्र, संतोषी साहू, आशीष यादव, राजू नामदेव, हेमंत दुबे, संतराम नागवंशी, ग्वालराम साहू, प्रदुम्न पटेल, हेमनाथ विश्वकर्मा, जागेश्वर बेश्रा, हरिश्चंद्र साहू, गिरधर साहू, कुंदन साहू, मोहन ठाकुर, तुलेश पटेल, नीलकंठ कोरिया, अमीरचंद साहू, तैयार पटेल, खुमान साहू, सुखधन ढीमर, लक्ष्मीनाथ यादव, जामबाई साहू, कुलेश्वरी साहू, दुर्गेश्वरी सेन, जामबाई बंजारे, चमेली बाई पटेल, शशिकला ठाकुर, कुलेश्वरी साहू, निर्मला विश्वकर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे। स्वच्छता अभियान के माध्यम से मंदिर परिसर में स्वच्छता, व्यवस्था और विकास कार्यों को नई गति देने का संकल्प लिया गया।




No comments