छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी की मनमानी के खिलाफ और कुरूद की जनता के हितों की रक्षा के उद्द...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी की मनमानी के खिलाफ और कुरूद की जनता के हितों की रक्षा के उद्देश्य से कांग्रेस पार्षदों द्वारा आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत की गई। नगर पालिका कार्यालय के सामने शुरू हुए इस धरने की शुरुआत बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण और राष्ट्रगान के साथ हुई।धरना स्थल पर डबरा पारा वार्ड क्रमांक 08 की महिलाओं ने पानी की गंभीर समस्या को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और कांग्रेस पार्षदों के आंदोलन को समर्थन दिया।
नगर पालिका उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि जनता का भारी समर्थन साबित करता है कि अब शहर की दिशा और भविष्य जनता तय करेगी। उन्होंने कहा, “हम झुकेंगे नहीं, हम रुकेंगे नहीं—कुरूद की जीत तक संघर्ष जारी रहेगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि मांगों पर ठोस कार्रवाई होने तक धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
नेता प्रतिपक्ष डुमेश साहू ने आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष और CMO द्वारा चुने हुए पार्षदों का अपमान किया जा रहा है और आम जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि आवास योजनाओं के हितग्राही और व्यापारी दोनों ही प्रशासन की मनमानी से त्रस्त हैं। उन्होंने मांग की कि परिषद के निर्णय बदलने वालों पर FIR के साथ कड़ी कार्रवाई की जाए।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि नगर हित में हो रहे इस संघर्ष में पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर पार्षदों के साथ खड़ी है।वरिष्ठ पार्षद मनीष साहू ने कहा कि परिषद की सहमति के बिना कार्यकाल को केनाल रोड में स्थानांतरित करना जनहित के विपरीत है।
पार्षद राखी चंद्राकर ने भी सभा को संबोधित करते हुए आंदोलन को मजबूती प्रदान की।धरना प्रदर्शन के पहले दिन कई वरिष्ठ नेता, पार्षद, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित आशीष शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, प्रहलाद चंद्राकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, रजत चंद्राकर वरिष्ठ पार्षद, मनीष साहू, मंजू साहू, उत्तम साहू, राखी चंद्राकर, उर्वशी चंद्राकर, अर्जुन ध्रुव, शारदा देवी साहू (पूर्व जनपद अध्यक्ष), प्रमोद साहू (पूर्व मंडी उपाध्यक्ष), जिला युकाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, पूर्व पार्षद चुम्मन दीवान, रोशन जांगड़े, राघवेंद्र सोनी, शिवदत्त तिवारी, ब्लॉक महामंत्री चंद्रप्रकाश देवांगन, पंकज जोशी, लेखराम साहू चर्रा, लव कुमार चंद्राकर, पूर्व जनपद सभापति रवींद्र साहू, थानसिंह राजपूत, उमेश साहू, पप्पू राजपूत, महिमा शुक्ला, तुकेश साहू, संतोष प्रजापति, ऐश्वर्य साहू, त्रिलोचन साहू, श्रवण नेताम, गणेश साहू, तेमन साहू, मदन लाल, धनुष साहू सहित नगर के अनेक व्यापारी और गणमान्य नागरिक।कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि कुरूद को बचाने की यह लड़ाई जनता की लड़ाई है, और यह तब तक जारी रहेगी जब तक जनहित में ठोस कार्रवाई नहीं होती।




No comments