छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में कृषि विकास एवं किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में कृषि विकास एवं किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम द्वारा एक व्यापक एवं सुव्यवस्थित मिट्टी परीक्षण अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की कृषि भूमि की वास्तविक स्थिति का वैज्ञानिक तरीके से मूल्यांकन करना तथा किसानों को उनकी भूमि के अनुरूप फसल चयन, उर्वरक प्रबंधन एवं कृषि तकनीकों के संबंध में सटीक जानकारी प्रदान करना रहा।अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने विधिवत तरीके से एकत्र किए गए। नमूना संग्रहण के दौरान टीम के सदस्यों ने मिट्टी की ऊपरी एवं निचली परतों से नमूने लेकर उनकी वैज्ञानिक जांच की प्रक्रिया को समझाया। मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश, कार्बनिक तत्वों एवं अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता का परीक्षण किया गया, जिससे भूमि की उर्वरता का समुचित आकलन संभव हो सका।
जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने ग्रामीण किसानों को मिट्टी परीक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित मिट्टी परीक्षण से अनावश्यक उर्वरकों के उपयोग में कमी आती है, खेती की लागत घटती है तथा फसलों की पैदावार एवं गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि संतुलित उर्वरक प्रयोग से भूमि की दीर्घकालीन उर्वरता बनी रहती है।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर इस अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वैज्ञानिक एवं शैक्षणिक प्रयास ग्रामीण क्षेत्र में कृषि जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। ग्रामीण किसानों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की।अंततः यह मिट्टी परीक्षण अभियान ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में आधुनिक एवं वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों को अपनाने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र के किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण एवं सतत कृषि विकास का लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है।




No comments