छत्तीसगढ़ कौशल न्युज अभनपुर: - ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अभनपुर में आज 10 दिसंबर 2025 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित थीम के अनुरूप ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
अभनपुर:- ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अभनपुर में आज 10 दिसंबर 2025 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित थीम के अनुरूप मानव अधिकार दिवस अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में मानव अधिकारों के महत्व, उनकी रक्षा तथा सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती वेणुका निषाद के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने मानव अधिकारों के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक सभ्य और सशक्त समाज की नींव मानव गरिमा के सम्मान से ही मजबूत होती है।
इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रिया तिवारी ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि शिक्षा मानव अधिकारों की समझ और उनके प्रभावी क्रियान्वयन की पहली सीढ़ी है। उन्होंने भावी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे इन मूल्यों को अपने विद्यार्थियों तक पहुंचाएं और एक समतामूलक व न्यायपूर्ण समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला
मानव अधिकार दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रचनात्मक एवं प्रभावी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमेंमानव श्रृंखला का निर्माण: विद्यार्थियों ने एकजुटता, समानता और सार्वभौमिक मानव अधिकारों का संदेश देते हुए प्रभावशाली मानव श्रृंखला बनाई।
नुक्कड़ नाटक का मंचन: बी.एड. एवं डी.एल.एड. के विद्यार्थियों ने मानव अधिकारों के उल्लंघन और नागरिक कर्तव्यों पर आधारित सशक्त नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित जनों को गहराई से प्रभावित किया।
जागरूकता रैली एवं नारे: विद्यार्थियों ने परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर मानव अधिकार संरक्षण से जुड़े प्रेरक नारे लगाए।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। आयोजन सफल रहा और इसने सभी प्रतिभागियों को अपने मौलिक अधिकारों के प्रति सजग होने तथा दूसरों के अधिकारों का सम्मान करने की जिम्मेदारी का बोध कराया।




No comments