छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ते ही ग्राम सुपेला में कंडे (उपले) चोरी की घटनाओं ने ग्रामीण महिलाओं की चिंता बढ़...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ते ही ग्राम सुपेला में कंडे (उपले) चोरी की घटनाओं ने ग्रामीण महिलाओं की चिंता बढ़ा दी है। घरेलू जरूरतों—खाना बनाने से लेकर गर्माहट पाने तक—कंडे ग्रामीण परिवारों के लिए महत्वपूर्ण ईंधन का साधन हैं। इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए महिलाएं प्रतिदिन अपने मवेशियों और खेत-खलिहानों से गोबर इकट्ठा कर कंडे तैयार करती हैं।लेकिन हाल के दिनों में गांव के ही कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा बड़ी मात्रा में महिलाओं के बनाए कंडों की चोरी किए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि दुर्गा मंदिर के समीप कंडे बना रही महिलाओं के तैयार उपलों को कुछ युवकों द्वारा उठाकर ठंड में अलाव तापने के लिए उपयोग किया जा रहा है। इस घटना से महिलाओं में भारी आक्रोश है।
गौरतलब है कि जिस स्थान पर कंडे रखे जाते हैं, वहीं दो स्थानों पर सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं, फिर भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। बेखौफ तत्व कैमरों की मौजूदगी के बावजूद खुलेआम कंडे उठाकर ले जा रहे हैं, जिससे गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उनकी मेहनत की कमाई इस तरह व्यर्थ न जाए और गांव में अनुशासन व शांति बनी रहे।




No comments