छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी की मनमानी के विरोध में कुरूद की जनता के हितों को लेकर कांग्रेस...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी की मनमानी के विरोध में कुरूद की जनता के हितों को लेकर कांग्रेस पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी पूरे जोश और दृढ़ संकल्प के साथ जारी रहा। नगर पालिका कार्यालय के सामने बैठे कांग्रेस पार्षदों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर आक्रामक अंदाज में जोरदार नारेबाजी की और नगर प्रशासन को चेतावनी दी कि उनकी लड़ाई अब और मजबूत होती जाएगी।धरना में शामिल पार्षदों ने कहा कि जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, विरोध और अधिक सशक्त व उग्र होता जाएगा। उन्होंने कहा कि “जनविरोधी और सोए हुए नगर प्रशासन को जगाना हमें आता है। काली पट्टी बांधकर हमने अपने विरोध को दर्ज किया है और कुरूद की जनता के हित में लड़ाई आखिरी दम तक जारी रखेंगे। धरना आंदोलन को नगर के गणमान्य नागरिकों, ग्रामीण अंचल से आए लोगों और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी लगातार समर्थन मिल रहा है, जिससे आंदोलन को और ऊर्जा मिल रही है।
धरना के तीसरे दिन उपस्थित प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता- आशीष शर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी कुरूद), नगर पालिका उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहू, वरिष्ठ पार्षद रजत चंद्राकर, मनीष साहू, मंजू साहू, उत्तम साहू, राखी चंद्राकर, उर्वशी चंद्राकर, अर्जुन ध्रुव, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, महासचिव मिलन साहू, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री चंद्र प्रकाश देवांगन, पूर्व पार्षद चुम्मन दीवान, पूर्व एल्डरमेन मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी गोकुल साहू, तुकेश साहू, पंकज जोशी, लेखराम साहू, लव चंद्राकर, उमेश साहू, पप्पू राजपूत, संतोष प्रजापति, टेमन साहू, गणेश ढीमर सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि जब तक नगर प्रशासन जनता की समस्याओं पर ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।




No comments