छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद। छाया विधायक श्री मति लक्ष्मी कांता हेमंत साहू ने कुरूद विधानसभा क्षेत्र के मां दुर्गा पंडालों में पहुंचकर माता...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरूद। छाया विधायक श्री मति लक्ष्मी कांता हेमंत साहू ने कुरूद विधानसभा क्षेत्र के मां दुर्गा पंडालों में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद लिया और समस्त ग्रामवासियों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा छाया विधायक लक्ष्मी कांता हेमंत साहू ने ग्रामवासी को कहा कांग्रेस में जुड़ने का आग्रह किया और छत्तीसगढ शासन की योजनाओं के बारे में समस्त ग्रामवासी को जानकारी दिया।
इन गावों में पहुंचे आशीर्वाद लेेंनेे छाया विधायक लक्ष्मीकांता साहू हसदा, कोलयारी भेड़सर सिंगदेही जोरातराई इस दौरान कांग्रेस के प्रमुख साथीगण विशेष रूप में शामिल रहेे महेंद्र साहू, राजू साहू, गोपी साहू डोमार साहू, रविंद्र सेन, कोमल साहू, राम प्रसाद साहू, रमेश साहू, समस्त गांव के कार्यकर्ता मौजूद रहे। संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709





No comments