Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में शीतला माता जुड़वास पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  भिलाई:- परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में मंगलवार को संध्या समय शीतला माता जुड़वास पूजा का विशेष आयोजन श्रद्धा-...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

भिलाई:- परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में मंगलवार को संध्या समय शीतला माता जुड़वास पूजा का विशेष आयोजन श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हुआ। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में माता शीतला को प्रसन्न करने तथा समाज के लोगों को समस्त बीमारी एवं महामारी रोगों से मुक्त रखने के लिए जुड़वास पूजा की जाती है। इसे माता पहुंचनी भी कहा जाता है। यह पूजा महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा के बाद गुप्त नवरात्रि में मनाया जाता है। पूजा में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन मुख्य यजमान थे। पूजा में शीतला माता से देवांगन समाज के सभी सदस्यों एवं भक्तों के लिए आरोग्य, सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई। मंदिर के पुजारी पं. विनय मिश्रा ने विधि विधान से माता की जुड़वास पूजा संपन्न कराई। 

      पूजा के बाद मंदिर में आरती हुई और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। जसगीत प्रभारी जयश्री देवांगन के नेतृत्व में बाजे-गाजे के साथ माता सेवा गीत एवं भजन प्रस्तुत किया गया। 

समाज के पुरोधाओं को सम्मानित करने के क्रम में पूजा में उपस्थित 92वर्षीय बुजुर्ग हनुमान सिंह का देवांगन जन कल्याण समिति की ओर से गमछा एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। बुजुर्ग ने अपनी लंबी उम्र को माता परमेश्वरी की कृपा एवं उनका आशीर्वाद माना। सम्मान पाकर बुजुर्ग के चेहरे में खुशी झलक रही थी। उन्होंने समिति के लोगों की प्रशंसा करते हुए खूब आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, उपाध्यक्ष गण टेसूराम देवांगन, रेशमलाल देवांगन, दयाराम देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, जनार्दन देवांगन, होमलाल देवांगन, गोवर्धन देवांगन, नोहरसिंह देवांगन, मंगतूराम देवांगन, शिव देवांगन, जयश्री देवांगन, दामिनी देवांगन आदि सहित समाज के लोग एवं श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

No comments