छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिले के कुरुद ब्लॉक में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में अनियमितता के आरोप लगे हैं। आरोप है कि बीईओ कुरूद ने अंग्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- जिले के कुरुद ब्लॉक में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में अनियमितता के आरोप लगे हैं। आरोप है कि बीईओ कुरूद ने अंग्रेजी विषय के व्याख्याताओं को अति शेष सूची में डाल दिया है, जबकि धमतरी ब्लॉक में कम दर्ज संख्या में भी व्याख्याताओं को रखा गया है। हायर सेकेंडरी स्कूल कचना में 250 से अधिक दर्ज संख्या होने के बावजूद अंग्रेजी व्याख्याता को अति शेष सूची में डाला गया है, जबकि हायर सेकेंडरी स्कूल डोमा में 234 दर्ज संख्या और 5 कालखंड होने के बावजूद एक अतिरिक्त अंग्रेजी व्याख्याता भेजा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने कहा कि शासन का आदेश है और हम नियम के अनुसार पूरा किए हैं, लेकिन शिक्षकों का आरोप है कि नियमावली का गलत व्याख्या की गई है और एक ही जिले में अलग-अलग नियम अपनाए गए हैं। शिक्षकों ने बीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। आज धमतरी में अतिशेष से निकले शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी पहुंचे और अपनी बात रखी। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
No comments