छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम के सभागार में नवरात्रि महोत्सव का रंगारंग आयोजन जारी है। तृतीय दिवस पर भारी...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम के सभागार में नवरात्रि महोत्सव का रंगारंग आयोजन जारी है। तृतीय दिवस पर भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम के बावजूद श्रद्धालु एवं प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक रहा। सभी ने हरित परिधान और छत्तीसगढ़ी थीम से युक्त पारंपरिक पोशाक धारण कर मातारानी के दरबार में गरबा लोकनृत्य की अद्भुत छटा बिखेरी। इसी क्रम में हरित परिधान में सुआ नृत्य की प्रस्तुति ने छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू और सांस्कृतिक पहचान को जीवंत कर दिया। प्रतिभागी धात्री कुर्रे और अमन शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि गरबा नृत्य न केवल मां जगदंबे की उपासना है बल्कि यह समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने और आपसी भाईचारे व सौहार्द्र की भावना को प्रबल बनाने का माध्यम भी है।
चतुर्थ दिवस पर ‘ओल्ड हीरो-हीरोइन’ थीम और गेटअप के साथ प्रतिभागियों ने माता के कुष्मांडा रूप की स्तुति करते हुए भावपूर्ण गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं पंचमी पर झमाझम बारिश के बावजूद गोल घेरे में प्रतिभागियों ने मराठी वेशभूषा और नीले परिधान धारण कर मां आदिशक्ति की आराधना में गरबा नृत्य कर गंगा-जमुना तहजीब की मिसाल पेश की।गरबा महोत्सव समिति से पुष्पा तिवारी, कशिश जेठानी, प्रतिमा पिल्लै, वीणा खत्री, भारती सुंदरानी, संगीता श्रीवास्तव, सरिता देवांगन, रेखा तिवारी, करूणा देवांगन, पूर्वी सुखरामणी, सुमन बजाज, सरोजनी नाग, प्रसन्न नायडू, सूरज देवांगन, मोहन सुखरामणी, दुर्गेश द्विवेदी, मनीष देवांगन, राहुल वरदियानी सहित नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आयोजन की भव्यता में सहभागिता निभाई।




No comments