Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

"विधायक ओंकार साहू ने अंतिम छोर के गांवों का किया दौरा, विकास कार्यों का शुभारंभ व धार्मिक आयोजनों में हुए शामिल

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी: - विधायक ओंकार साहू आज धमतरी विधानसभा के अंतिम छोर स्थित ग्राम अकलाडोंगरी , तिर्रा, कोलियारी , चिखली , मातेगह...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू आज धमतरी विधानसभा के अंतिम छोर स्थित ग्राम अकलाडोंगरी , तिर्रा, कोलियारी , चिखली , मातेगहन , बारगरी पहुंचे। अकलाडोंगरी में उन्होंने शासकीय अस्पताल परिसर में मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु प्रस्तावित अहाता निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। यह निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

इसी क्रम में अकलाडोंगरी हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री साहू ने छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भरता और प्रगति की ओर अग्रसर होने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों की मुस्कान और आत्मविश्वास देखकर यह विश्वास और प्रबल होता है कि “शिक्षा ही भविष्य का आधार है।धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में सहभागिता के क्रम में विधायक श्री ओंकार साहू ने आज श्री श्री खड़ादेव बाबा मंदिर, कोलियारी (डूबान) में आयोजित नवरात्रि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर माँ दुर्गा के चरणों में शीश नवाया और क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की।

इसके अतिरिक्त वे शीतला माता मंदिर, बारगरी में आयोजित नवरात्रि महोत्सव में शामिल हुए, जहाँ माँ दुर्गा के पावन चरणों में दर्शन-वंदन कर भक्तिमय वातावरण का अनुभव किया। माँ के भजनों से गूंजते वातावरण और भक्तों की आस्था ने सभी को भावविभोर कर दिया।साथ ही विधायक श्री साहू ने तिर्रा एवं माटेगहन में विराजित देवी माँ के दर्शन कर नवरात्रि महापर्व के अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर जयंत नेताम जनपद सदस्य , तानाजी राव रणसिंह जोन अध्यक्ष , सरपंच अकलाडोंगरी , अंबिका सिन्हा महिला कांग्रेस, सत्यवान ध्रुव, गोलू खान , द्वारका पटेल , मोती यादव, तिलक निषाद , बालसिंह पटेल , चिंताराम , चिंताराम मंडावी , पारसमणि साहू, धर्मेन्द्र पटेल , गजेन्द्र साहू , हीरा सिंह मंडावी, तुलसी तारम , दिलीप कुमार, रमेश कौशिक, नरेंद्र तारम साथ में बड़ी संख्या में डूबान क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

No comments