छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- नगर पालिका परिषद कुरूद के कांग्रेस पार्षदों ने सामान्य सभा के महत्वपूर्ण विषयों में लिए गए निर्णयों की सत्य प...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- नगर पालिका परिषद कुरूद के कांग्रेस पार्षदों ने सामान्य सभा के महत्वपूर्ण विषयों में लिए गए निर्णयों की सत्य प्रतिलिपि में कथित हेरफेर किए जाने का आरोप लगाते हुए आज धमतरी पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और विरोध दर्ज कराया। पार्षदों ने बताया कि दिनांक 11अप्रैल 2025 को आयोजित परिषद की सामान्य सभा की बैठक में विषय क्रमांक 08 के अंतर्गत नवीन नगर पंचायत कार्यालय के सर्व सुविधायुक्त भवन निर्माण हेतु बाउंड्रीवाल सहित शासन से राशि की मांग करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। किंतु प्राप्त सत्य प्रतिलिपि में इस निर्णय को बदलते हुए वर्तमान नगर पंचायत भवन के सामने स्थित चार दुकानों को हटाकर व्यावसायिक परिसर निर्माण तथा बैंक से ऋण लेने की बात लिखी गई, जो सभा के वास्तविक निर्णय के विपरीत है।
इसी प्रकार दिनांक 10 जुलाई 2025 को आयोजित सामान्य सभा में विषय क्रमांक 07 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 मंडी रोड के पास ही नवीन नगर पंचायत कार्यालय के सर्व सुविधायुक्त भवन निर्माण पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। परंतु जारी की गई सत्य प्रतिलिपि में इसे बदलकर कार्यालय को केनाल रोड के समीप सांस्कृतिक भवन परिसर में बनाए जाने की बात दर्ज कर दी गई, जबकि इस विषय पर बैठक में कोई चर्चा ही नहीं हुई थी। कांग्रेस पार्षदों ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हनन तथा नगर की जनभावना का अपमान बताते हुए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सात दिन के भीतर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई तथा दोनों विषयों पर पुनः सामान्य सभा बुलाकर नगरहित में निर्णय लिए जाने की मांग रखी है। मांग पूरी न होने की स्थिति में नगर पालिका कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी भी दी गई है।
इस दौरान कुरूद नगर पालिका उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, नेता प्रतिपक्ष डुमेश साहू, वरिष्ठ पार्षद रजत चंद्राकर, मनीष साहू, पारo श्रीमती मंजू प्रमोद साहू, श्रीमती उर्वशी चंद्राकर, उत्तम साहू, अर्जुन ध्रुव सहित अन्य कांग्रेस पार्षद उपस्थित रहे।




No comments