छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भिलाई:- दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में आगामी 7 दिसंबर, रविवार को प्रातः 10 बजे से डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन, ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भिलाई:- दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में आगामी 7 दिसंबर, रविवार को प्रातः 10 बजे से डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन, बैकुंठ धाम, कैम्प-2, भिलाई में जिला स्तरीय सामाजिक अधिवेशन एवं विशाल निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के साथ ही पुनर्विवाह के इच्छुक विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा भी अपना परिचय प्रस्तुत कर जीवनसाथी चुन सकेंगे।शुक्रवार को समाजिक भवन बैकुंठ धाम में आयोजित बैठक में इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जानकारी देते हुए दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिकराम देवांगन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के केबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव होंगे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद देवांगन करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, रिकेश सेन, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जनपद पंचायत धमधा की उपाध्यक्ष प्रीति देवांगन, कोस्टा-कोस्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश देवांगन, भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, बिरगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन सहित कई विशिष्ट जन आयोजन में शामिल होंगे। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी, लेख, कविताएं एवं समाजोपयोगी सामग्री प्रकाशित की गई है। अध्यक्ष पुरानिकराम देवांगन ने बताया कि परिचय सम्मेलन हेतु बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सामाजिक अधिवेशन में समाज को सशक्त एवं अग्रणी बनाने पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में कोषाध्यक्ष राजेंद्र लिमजे, भिलाई अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, कैम्प-2 अध्यक्ष सोहन देवांगन, महिला अध्यक्ष कीर्ति देवांगन, युवा अध्यक्ष आशीष देवांगन सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे अपने परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में इस परिचय सम्मेलन में शामिल होने हेतु प्रेरित करें।




No comments