छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायगढ़ । जिले में नशेड़ी बेटे ने माँ को ईंट और लकड़ी से पीट पीट कर मार डाला और शव को खाद के गड्डे में दबा दिया। बहन क...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
रायगढ़ । जिले में नशेड़ी बेटे ने माँ को ईंट और लकड़ी से पीट पीट कर मार डाला और शव को खाद के गड्डे में दबा दिया। बहन की सूचना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है।
लैलूंगा थाना क्षेत्र के कोडामाई में पच्चीस वर्षीय कृष्ण कुमार सिदार ने पचास वर्षीय माँ पार्वती की इस बात पर नृशंस हत्या कर दी कि, माँ ने धान साफ़ नहीं किया था।
वारदात के वक्त युवक शराब के नशे में धुत्त था। युवक ने ईंट और लकड़ी से पीट पीट कर मार डाला और शव को खाद वाले गड्डे में डाल दिया।
घटनाक्रम को आरोपी के घर के पास रहने वाली आरोपी की चचेरी बहन गुलापी सिदार ने देखा था ।
उसकी सूचना पर पुलिस गाँव पहुँची और आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर जेल दाखिल करा दिया गया है ।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो.9425230709




No comments