छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिला सोरम स्थित फूल मिनी राइस मिल सहित आसपास के क्षेत्रों में खाद्य विभाग द्वारा राइस मिलर्स पर अनावश्यक एवं...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- जिला सोरम स्थित फूल मिनी राइस मिल सहित आसपास के क्षेत्रों में खाद्य विभाग द्वारा राइस मिलर्स पर अनावश्यक एवं अन्यायपूर्ण दबाव अपनाएं जाने की जानकारी सामने आ रही है। विभागीय अधिकारियों के लगातार दबाव एवं कार्यवाही जैसी स्थिति उत्पन्न करने से राइस मिल संचालकों में भय और असंतोष का माहौल बन गया है। इसी के चलते आज एक राइस मिल के संचालक रवि कुमार साहू को हार्ट अटैक आ गया है । जो रात को धमतरी क्रिश्चन अस्पताल में एडमिट था जिसकी जानकारी मिलते ही धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू अस्पताल पहुँचकर संचालक से मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली | जिसे अभी गंभीर स्थिति में रायपुर रिफर किया गया है।उनकी तबीयत अभी गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय राइस मिलर्स का कहना है कि वे शासकीय नियमों के अनुसार कार्य कर रहे हैं, फिर भी विभागीय टीम द्वारा बिना उचित कारण, मनमाने तरीके से नोटिस, जांच और दबाव की कार्रवाई की जा रही है। इससे न केवल मिलर्स के नियमित कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि चावल उठाव, धान संग्रहण और प्रसंस्करण की पूरी प्रक्रिया बाधित होने का जोखिम बढ़ गया है।
राइस मिलर्स ने चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकार का व्यवहार और दबाव जारी रहा, तो क्षेत्र में धान खरीदी एवं चावल उत्पादन की गति पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा, जिसका सीधा असर किसानों और उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा।हम खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग करते हैं कि—निष्पक्ष, पारदर्शी और नियमसम्मत जांच प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।मिलर्स की समस्याओं पर संवाद स्थापित कर समाधान निकालने की पहल की जाए।राइस मिलर्स ने स्पष्ट किया है कि वे शासन की नीति और नियमों का पूरी तरह पालन करते हैं और सहयोग के लिए सदैव तैयार हैं। लेकिन इस प्रकार की अनुचित दबाव नीति को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।




No comments