छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज जगदलपुर। बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से हादसे की दर्दनाक खबर सामने आ रही है । यहाँ तेज रफ्तार कार ने एक महिला को टक्कर ...
जगदलपुर। बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से हादसे की दर्दनाक खबर सामने आ रही है । यहाँ तेज रफ्तार कार ने एक महिला को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला के दोनों पैर शरीर से कट कर अलग हो गए। हादसा कोड़ेनार थाना क्षेत्र में हुआ है।
बाकटीपारा निवासी मोंगल कश्यप टैक्सी में डिलमिल से साप्ताहिक बाजार जा रही थी। रायकोट पहुंचने पर वह टैक्सी से नीचे उतरी और सड़क किनारे खड़े होकर किराया देने लगी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार पीछे से आई और टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही मोंगल कश्यप उसके नीचे आ गई और दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में उनके दोनों पैर कट कर अलग हो गए।
इसके बाद कार आगे जाकर रुक गई। शरीर पर खून बिखरा देख और भयानक हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाकर वहां से हटाया और एंबुलेंस से महिला को अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709



No comments