छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । डी.सी. बंजारे एसडीएम कुरुद, डॉ यू.एस. नवरत्न खंड चिकित्सा अधिकारी कुरुद के करकमलों से सतनामी शासकीय अधिकारी ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरूद । डी.सी. बंजारे एसडीएम कुरुद, डॉ यू.एस. नवरत्न खंड चिकित्सा अधिकारी कुरुद के करकमलों से सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ कुरुद के वार्षिक कैलेंडर 2022 का विमोचन हुआ। विमोचन के दौरान अतिथि द्वय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी तथा संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने पर जोर दिया । संघ ने इस वर्ष एमबीबीएस में चयनित हुए हुमेश्वरी डेहरे पिता तोरण लाल डेहरे माता कविता डेहरे एवं एन्जल कुर्रे पिता नहुष कुमार कुर्रे माता चित्ररेखा कुर्रे को अतिथि द्वय के करकमलों से शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एन आर बघेल, संरक्षक राजकुमार रात्रे , मनोज टंडन , कुरुद थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ,सुरेश कोसरे , एम एल मोहबे ,प्रो हित नारायण टंडन,नंदकुमार टंडन,टी जी कोसरिया , आशा रात्रे ,हरिशंकर सोनवानी, विक्रम बंजारे ,मनहरण बघेल , फालेश्वर कुर्रे ,प्रवीण देशलहरे, राजकुमार टंडन, उत्तरा कोसरिया, नहुष कुमार कुर्रे, इंद्रजीत बंजारे, नेतराम मार्कण्डेय, गोविन्द गायकवाड़, डॉ राजेश भतपहरी , प्रो किशोर कुमार चेलक ,लेखराज लहरे , राहुल बांधेकर , किशोर कुमार कुर्रे, तिलक भारती ,तारकेश्वरी रात्रे, जी बी टंडन ,स्वाति टंडन, फुलेश्वरी बघेल, रोहिणी कोसरे , पूर्णिमा लहरे, सुनीता कोसरे, संध्या टंडन,भागेन्द्र बांधे ,चित्ररेखा कुर्रे, सुनीता टंडन तथा समाज के अधिकारी कर्मचारी व सामाजिक जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छग)
मो. 9425230709



No comments