छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । सरस्वती साइकिल योजना सत्र 2021-22 के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुदगुदा में आज दिनांक 22/04/ 202...
कुरूद । सरस्वती साइकिल योजना सत्र 2021-22 के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुदगुदा में आज दिनांक 22/04/ 2022 को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों एवं पालकों की उपस्थिति मे 09 छात्राओ को साइकिल वितरण किया गयाओ आने जाने के लिए साइकिल उपलब्ध नहीं करा पाते है उनके लिए वरदान है । अब साइकिल मिलने से छात्राओं की स्कूल आने जाने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगी तथा अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रख सकेगी ।
सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य श्री संजय राज, श्री भानुराम साहू, सरपंच श्री घनश्याम साहू, प्राचार्य श्री शेखर चंद्र ठाकुर ,श्री तरूण सिन्हा ,श्री एचएल देवागन, शीला साहू, टी के सोनकर , टी एल साहू, जी एल साहू ,शोभा साहू , प्रधानपाठक एन आर बघेल एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)
माे. 9425230709




No comments