Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नेशनल जंबूरी से रोवर रेंजर्स दल की वापसी...धमतरी जिले से 209 प्रतिभागियों ने दी सहभागिता

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरीः- विविधता में एकता और राष्ट्रीय एकता के उददेश्य से राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा राज्य के बालोद जिले के ग...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरीः- विविधता में एकता और राष्ट्रीय एकता के उददेश्य से राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा राज्य के बालोद जिले के ग्राम दुधली में पांच दिवसीय राष्ट्रीय रोवर रेंजर्स जंबूरी का आयोजन किया गया। इस नेशनल इवेटं में जिले से 209 प्रतिभागियों नेे सहभागिता कर स्काउटिंग एक्टिविटी के साथ ही जीवन जीने का कौशल और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्काउटिंग के कौशलो को भी व्यावहारिक रूप से सीखा। 

      प्रतिभागियो ने रॉक क्लाइबिंब, घुडसवारी, जिप लाईन, शूटिंग, वाटर स्पोटर्स जैसी एडवेंचर गतिविधियों में भाग लेकर स्काउटिंग स्किल्स को भी सीखा। सांस्कृतिक आदान प्रदान इवेंट के तहत पडोसी देश श्रीलंका के रोवर रेंजर्स के अलावा देश के विभिन्न राज्यो से के प्रतिभागियों के साथ स्काउटिंग एक्टिविटीज और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विभिन्न राज्यो और देशो की संस्कृति, रहन-सहन, रीति-रिवाज, परंपरा, लोकनृत्य, व्यंजन, स्काउटिंग कौशलो को भी सीखा। फलैग एरीना में प्रतिभागियों द्वारा मुख्य मंच के सामने मार्च पास्ट, एथनिक फैशन शो, विभिन्न राज्यो द्वारा सामूहिक लोकनृत्य, आपंदा प्रबंधन कौशल, युवा संसद, बिना बर्तन के भोजन बनाना, जैसी एक्टिविटीज में भाग लेकर स्काउटिंग की कौशलो को सीखा। इस अवसर पर विभिन्न राज्यो के साथ ही छतीसगढी व्यंजन का स्टाल लगाकर प्रदर्शन भी किया।

     नेशनल जंबूरी में जिला संघ द्वारा मां अंगारमोती की प्रसिद्ध मेला-मडई की थीम पर स्काउटिंग की लेसिंग और नॉटिंग का प्रयोग कर कैम्प का्रफट के तहत विभिन्न गैजेटस और जिला गेट बनाकर छतीसगढ की संस्कृति का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। छतीसगढ डे के अवसर पर प्रतिभागियो के दल ने प्रतिभागी बन छतीसगढ के प्रसिद्ध लोकनृत्य और आदिवासी संस्कृति से सभी उपस्थित रोवर रेंजर्स के साथ ही दर्शको को भी छतीसगढी लोकनृत्य से परिचित कराया। इस दौरान डीईओ अभय कुमार जायसवाल, जिला नोडल अधिकारी देवेश कुमार सूर्यवंशी, स्थानीय संघ कुरूद के अध्यक्ष मनीष साहू, उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, श्रवण साहू,धनंजय ठाकुर, बीईओ चंद्रकुमार साहू, बीईओ लीलाधर चौधरी ने भी जंबूरी शिविर स्थल में शिरकत कर प्रतिभागियों की गतिविधियो की जानकारी लेकर हौसलाअफजाई की। जिला सचिव सोहनलाल साहू ने बताया कि छतीसगढ राज्य की मेजबानी में देश में पहली बार रोवर रेंजर्स जंबूरी का आयोजन किया जा रहा है जिससे प्रतिभागी रोवर रेंजर्स में सेवा भावना, चारित्रिक विकास के साथ ही अनुशासन, नेतृत्व क्षमता जैसे गुणो का विकास भी होता है।

        जिला के दल में जिला प्रशिक्षण आयुक्त जीवनलाल साहू, डीटीसी शशि बंसोर, डीओसी नेमलाल गंगेले, जिला संगठन आयुक्त हीना भेसले, जिला सचिव सोहनलाल साहू, ब्लाक सचिव ऐश कुमार साहू, दुर्गेश द्विवेदी, बालमुकुंद साहू, जितेन्द्र सुधाकर, दीनानाथ पाण्डेय, हेमंत साहू, गणेश्वर साहू, राजेश अनंत, अमित कंवर, शेष नारायण गजेन्द्र, पूनम यादव, रूपेश नापित, दुवेन्द्र मंडावी, सोमेश गुप्ता, रजनी जगताप, दीपमाला साहू, अरूणा नेताम, योगिता कंवर, टिमेश पटेल, वत्सला नेताम सहित यूनिट लीडर,रोवर-रेंजर्स लीडर के दल ने भी जिला संघ की ओर से जंबूरी में अपनी सहभागिता की। जिला संघ के अध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष कृष्षाराम साहू, गजानंद साहू, जितेन्द्र साहू, यशोदा सोनकर, डोलेश्वरी साहू, वीणा मगर, जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल, जिला नोडल अधिकारी देवेश कुमार सूर्यवंशी, तथा पदाधिकारियों ने जिला दल की टीम को बधाई दी।

No comments