छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- नगर सहित अंचल में चैत्र नवरात्रि का हर्षोल्लास छाया हुआ है।नगर की अधिष्ठात्री देवी माँ चंडी मंदिर जय माँ काली...
कुरुद:- नगर सहित अंचल में चैत्र नवरात्रि का हर्षोल्लास छाया हुआ है।नगर की अधिष्ठात्री देवी माँ चंडी मंदिर जय माँ काली व छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर सहित नगर व ग्रामीण अंचलों में विराजित देवी मंदिरों में प्रतिवर्ष अनुसार भक्तगणों ने आस्था के ज्योत जलाकर माता के सम्मुख अपनी श्रद्धाभक्ति प्रकट की है। मिली जानकारी के अनुसार चंडी मंदिर में 641,जय मां काली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में 48 घी व 452 तेल ज्योत प्रज्वलित किये गए है।इसी तरह ग्रामीण अंचल में विराजित देवी मंदिरों में भी भक्तों ने मनोकामना ज्योत प्रज्वलित कर जनकल्याण की कामना की है।
नवरात्रि के कल प्रथम व आज द्वितीय दिन जससेवा गीतों के साथ माता रानी के प्रति आस्था व भक्ति की अविरल धारा के साथ भक्त गण जगदम्बा भवानी के दरबार मे मनोकामना की अर्जी लगा रहे है।मंदिरों को आकर्षक व मनमोहक ढंग से सजाया गया है।जसगीत की मनमोहक गूंज अब पूरे नवरात्रि गूंजती मन को मनभावन कर रही है।प्रतिवर्ष की परंपरा के तहत इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में भव्य मेला लगाया गया है।कोरोना त्रासदी के थमने का बाद सन 2019 के बाद लगे इस महाकुंभ में इस बार भक्तों का जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद है।इस बार भी मीनाबाजार,आकर्षक झूले सहित विभिन्न प्रांतों से सुसज्जित दुकानें आकर्षण का केंद्र बनेंगी।




No comments