छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । ग्राम पंचायत गोबरा में शासकीय जमीन पर हो रही है अतिक्रमण के चलते गांव का विकास बाधित हो रहा है, पंचायत सचिव क...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरूद । ग्राम पंचायत गोबरा में शासकीय जमीन पर हो रही है अतिक्रमण के चलते गांव का विकास बाधित हो रहा है, पंचायत सचिव के पिता राम्हू सतनामी व उसके दोनों बहू के हौसले इतने बुलंद है कि वह तालाब जाने के आम रास्ता को पक्की दीवाल से खड़ी किया जा रहा, जिसे सरपंच उपसरपंच पंचगन व ग्रामीणों के द्वारा मना किए या समझा गया पर राम्हू की पत्नी व उसके दोनों बहू द्वारा गाली गलौज वह अभद्र भाषा से प्रयोग कर विरोध किया गया।
तथा रोजगार गारंटी के तहत सड़क निर्माण कार्य भी हो रहा है जिसे राम्हू सतनामी द्वारा मोटर पंप पानी चला कर काम में रुका वट करने का प्रयास किया जा रहा है सरपंच व ग्रामवासी 3 से 4 ट्रैक्टर भराकर थाने में पहुंचकर शिकायत किए और थानेदार से तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग किए ।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)
माे. 9425230709




No comments