छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी। जिले में एक भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया गया कि दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बी...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी। जिले में एक भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया गया कि दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच जब फिर से विवाद हुआ तो आरोपी ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग पर लाठी-डंडे से कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।
छुही गांव में नकछेड़ा ध्रुव(80) अपने परिवार के साथ रहता था। उसका छोटा भाई कुमान ध्रुव(60) भी वहीं पड़ोस में रहता था। दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार इस बात को लेकर झगड़ा हो चुका था। इस बीच गुरुवार को भी दोनों भाई के बीच काफी झगड़ा हो गया था। इसके बाद ही कुमान ने अपने ही भाई की हत्या का प्लान बना लिया।
अगले दिन शुक्रवार को नकछेड़ा का परिवार कहीं बाहर गया था। इसी वक्त कुमान अपने बड़े बेटे पंकज के साथ वहां पहुंचा और लाठी-डंडे से नकछेड़ा को पीटने लगा। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई थी। वारदात के बाद दोनों वहां से निकल गए थे। इधर, जब नकछेड़ा के परिजन घर पहुंचे, तब उन्होंने उसकी खून से लथपथ लाश देखी थी। लाश देखने के बाद आस-पास के लोग मौके पर आए और उन्होंने बताया कि कुमान और उसका बेटा कुछ समय पहले आए थे। इस पर परिजनों को उन पर शक हो गया था।
बाद में पुलिस को भी पूरे घटनाक्रम की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया। हिरासत में लेकर जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई, तब दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)
माे. 9425230709




No comments