छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद । स्वामी आत्मनन्द उत्कृष्ट विद्यालय कुरुद का पुनरोध्दार कार्य तेजी से चल रहा है। विद्यालय में रखी बह...
मुकेश कश्यप@कुरुद । स्वामी आत्मनन्द उत्कृष्ट विद्यालय कुरुद का पुनरोध्दार कार्य तेजी से चल रहा है। विद्यालय में रखी बहुत पुरानी टूट-फुट खराब आलमारियां जो अनुपयोगी है। अनुपयोगी लकड़ी के खिड़की दरवाजा के पल्ला का दिनांक 15 जून 2022 को समय 11 बजे शाला परिसर में नीलामी की जाएगी ।
इच्छुक व्यक्ति, कबाड़ी जो पुरानी सामग्री क्रय करना चाहते है उक्त दिवस उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया से क्रय कर सकते है।यह जानकारी प्राचार्य स्वामी आत्मनन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुरुद से प्राप्त हुई है। नीलामी विक्रय समिति के समक्ष होगी ।




No comments