छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । कांग्रेसी भूल गए शायद किसी के कार्यलय में जाकर धक्के मुक्के करना कौन सा सैद्धांतिक कार्य था, थाने परिसर में आ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरूद । कांग्रेसी भूल गए शायद किसी के कार्यलय में जाकर धक्के मुक्के करना कौन सा सैद्धांतिक कार्य था, थाने परिसर में आंदोलन किये सैकड़ो लोगो के साथ, कितने लोगो पर एफ आई आर हुआ, और ज़रा बताइये थाने के अंदर प्रदर्शन करने के लिए, इनको परमिशन किसने दिया था, कितने के खिलाफ एफआईआर किये पुलिस प्रशासन तानाशाही सरकार, झूठे वादे का पोल खोलने, युवाओ को बेरोजगारी भत्ता व रोजगार देने के लिए युवाओ की हक की लड़ाई लड़ने वाले विपक्ष के भाजपा युवामोर्चा को दबाने का प्रयास कर रहा है, प्रशासन सत्ताधारियों के दबाव आकर फर्जी एफआईआर करके उनके साथ दे रहे है अति निंदनीय है, जल्द प्रशासन के खिलाफ जिला स्तरीय आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे यह जानकारी दी ।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709




No comments