छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- जिला साहू समाज धमतरी का शपथ ग्रहण समारोह बाबू पंडरी राव इंडोर स्टेडियम धमतरी में सम्पन्न हुआ। जिसमे...
मुकेश कश्यप@धमतरी:- जिला साहू समाज धमतरी का शपथ ग्रहण समारोह बाबू पंडरी राव इंडोर स्टेडियम धमतरी में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल राम साहू, विधायक रंजना साहू, दुग्ध उत्पादक के प्रवीण साहू, प्रदेश महामंत्री साहू संघ दयाराम साहू की उपस्थिति में जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, उपाध्यक्ष तोरण साहू महिला उपाध्यक्ष केकती साहू ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार भी किया। युवा अधिवक्ता व आर एस एस, विश्व हिन्दू परिषद् के जिला एवम् विभाग के अनेक दायित्व का निर्वहन कर चुके जयप्रकाश साहू को जिला साहू समाज धमतरी के विधिक सलाहकार मनोनीत किया गया है। जयप्रकाश साहू संघ एवम् विश्व हिन्दू परिषद में एक ऊर्जावान, चिंतनशील व कुशल संगठन क्षमता के लिए जाने जाते है जिससे समाज को भी ऐसे ऊर्जावान अनुभवी व्यक्ति का लाभ मिलेगा।




No comments