छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर पंचायत कुरुद एल्डरमैन मनोज राजकुमार अग्रवाल ने सोमवार को कांग्रेस भवन में पूर्व राष्ट्रपति ड...
मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर पंचायत कुरुद एल्डरमैन मनोज राजकुमार अग्रवाल ने सोमवार को कांग्रेस भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्लि राधाकृष्णन जी की जयंती पर उनकी पूजा वंदना करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर इस दिवस से जुड़ी महत्ता का वर्णन किया।उन्होंने बताया कि शिक्षक ही वह आधार है जो भविष्य की नींव को तरासता है।
उसके बगैर एक अच्छे जींवन की कल्पना नही की जा सकती।वह अपने ज्ञान से बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनमें एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण भी करता है।मै आज शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त गुरुजनों को सादर प्रणाम करते हुए उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई देता हूँ।
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

No comments