छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के जन्मदिन एवं...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के जन्मदिन एवं शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में डॉ आर एन मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन एवं डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय धमतरी में किया गया। स्काउटिंग का मुख्य ध्येय सेवा ही है। स्काउटिंग सतत् रूप से समाज की सेवा के लिए अग्रणी संगठन है। सेवा को चरितार्थ करते हुए डी के साहू जिला सचिव, गोविंद मगर आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, जीवन लाल साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त, नेम लाल गंगेले डीओसी स्काउट, मोहित राम बनपेला सचिव धमतरी, दीनानाथ पांडे, हेमंत कुमार साहू आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विनीता मगर जिला उपाध्यक्ष ने सभी रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जो हाथ सेवा के लिए उठते हैं वह हाथ दुआ मांगने वाले हाथों से ज्यादा पवित्र होते हैं।
सेवा के पुनित कार्य के लिए रविंद्र नाथ मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी विनोद पांडेय जिलाध्यक्ष, आलोक जाधव जिला मुख्यायुक्त, उपाध्यक्ष संजय जैन, गणेश साहू, नीरज रणसिंह, अंजली दुबे, नम्रता पाठक, टिकेश्वर पांडे, मंजूषा साहू, योगेंद्र साहू, मानसिंह कपूर, दूधेश्वर साहू, कमलेश शर्मा अध्यक्ष कुरूद, नेतू राम यादव अध्यक्ष धमतरी, मनीष साहू, राजेश पांडे आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।


No comments