छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद: - कुरूद में गणेशोत्सव की धूम है । लगभग सभी चौक-चौराहों पर विराजित मनभावन व मनमोहक श्री गणेश जी की...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- कुरूद में गणेशोत्सव की धूम है । लगभग सभी चौक-चौराहों पर विराजित मनभावन व मनमोहक श्री गणेश जी की आकर्षक प्रतिमाएं लोगो का ध्यान खींच रही है। इस बीच सम्राट गणेशोत्सव समिति के तत्वावधान में थाना चौक कुरुद में भव्य गणेश प्रतिमा के साथ तिंरगे के रंग से सजा आकर्षक मंच व स्थल झांकी के रूप में तिरंगे को लेकर मूषको सवारी लोगो का ध्यान खींच रही है।
आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी इस भव्य झांकी को देखने काफी संख्या में शाम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।कोरोना काल के दो साल पश्चात इस बार झांकियों को स्थलों पर भव्य तरीके से सजाया गया है।


No comments