धमतरी कुरूद:- नगरीय कलस्टर ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल बांटी कन्चा खेल में 40 से अधिक आयु वर्ग में नगर पंचायत कुरूद की तरफ से खेलते हु...
धमतरी कुरूद:- नगरीय कलस्टर ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल बांटी कन्चा खेल में 40 से अधिक आयु वर्ग में नगर पंचायत कुरूद की तरफ से खेलते हुए मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, सभापति एवं पार्षद मनीष साहू, सदस्य जीवन दीप समिति सन्तोष प्रजापति, बली राम यादव, ने खेलते हुए जीत हासिल करने पर दिव्यांगजन बोर्ड के सलाहकार अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, नगर निगम महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकार, जिला पंचायत सभापति श्रीमति तारणी चंद्राकर, श्रीमति लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मंजु साहु, ब्लाक अध्यक्ष आशीष रोशन जांगड़े, देवव्रत साहु, डूमेश साह, श्रीमति सुचिता अग्रवाल, राखी चन्द्राकर, खोमीन साहु, रजत चंद्राकर, रामेश पांडेय, मनोज अग्रवाल, लव चंद्राकार, मुकेश कश्यप, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खड़े, भोजराज सिन्हा, भूपेंद्र साहु, उमेश साहु, युवराज बैस, मुकेश पवार, नबी खान राजीव युवा मितान अध्यक्ष उमेश साहु अजय साहु टुकेश साहु आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी




No comments