Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सर्वहित की उपयोगिता से सिद्ध होती है निर्माण कार्य की प्राथमिकता - रंजना साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी: - महिमा सागर वार्ड धमतरी शीतला माता मंदिर परिसर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में भाजप...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- महिमा सागर वार्ड धमतरी शीतला माता मंदिर परिसर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर समाज जनो के साथ नव निर्मित किचन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उपस्थित समाज जनो को बधाई देते हुए सामाजिक संघठन को मजबूत बनाने के साथ जन सरोकार से जुड़ी विषयो में शासन प्रशासन के साथ सहभागिता निभाने की बात कहते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि समाज की एकता समाज की मजबूती को दर्शाता है, इसलिए एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक पदाधिकारीयों का सहयोग करते हुए आगे बढ़े।

निर्माण कार्य की प्राथमिकता तभी सिद्ध होती है जब यह सर्वहित के लिए उपयोगी हो इसके रंगरोहन व रखरखाव को ध्यान दें और इस निर्माण कार्य को सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक सहित अन्य कार्यक्रम के उपयोगिता में लाए। सभी को आत्मनिर्भर बन कर समाजजनों को एकसूत्र में बंध कर समाज के चहुमुखी विकास के लिए मिलकर काम करने की बात श्रीमती साहू ने कही। शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने निर्माण कार्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठित समाज ही विकास की राह पर आगे बढ़ता है समाज के बुजुर्गों के मार्गदर्शन में युवाओं को समाज उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत है।महासंरक्षक श्री परमेश्वर फूटान ने पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सदैव सहयोग करने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष नर्बदा जगबेड़हा, संरक्षक होरिलाल रिगरी, सचिव सोहन धीवर, फिरोज हिरवानी, यशवंत कोसरिया, कोमल सार्वा, दुर्गेश रिगरी, सोनू नाग, राजेश हिरवानी, अनोखे नाग, करण हिरवानी, मोटू फूटान, गुड्डू धीवर, आशा धीवर, धृति हिरवान, मीना नाग समेत धीवर समाज के अन्य ज्येष्ठ श्रेष्ठ स्वजातीय बंधुओ एवं मातृशक्तियों की गरिमामयी उपस्थित रहे।

No comments