छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- क्षेत्र के ग्राम भोथीपार (रांवा) में 12 अप्रैल दिन शनिवार को मंडई - मेला होगी। यह मेला पिछले कई वर्षों से ह...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- क्षेत्र के ग्राम भोथीपार (रांवा) में 12 अप्रैल दिन शनिवार को मंडई - मेला होगी। यह मेला पिछले कई वर्षों से हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा। ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष उचित राम साहू ने बताया कि इसकी तैयारी ग्राम विकास समिति नें पूरी कर ली है। मेला में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे। क्षेत्र के सभी गांव के लोग सादर आमंत्रित हैं उन्होंने कहा गांव में पारंपरिक तरीके से मंडई की शुरुआत की जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी मंडई में आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर मंडई के एक दिन पूर्व 11अप्रेल शुक्रवार को गांव के युवा साथियों के तत्वधान में संगीतमय रामायण कार्यक्रम व 12 अप्रेल को मंडई के पश्चात रात्रिकालीन मनोरंजन के लिये छत्तीसगढ़ी नाचा कार्यक्रम का मनमोहक प्रस्तुति होंगी। यह जानकारी पटेल जी ने दी।




No comments