छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिसमें मुख्य वक्ता पूर्वी दीदी अनुभवी NGO प्रोग्राम कॉर्डिनेटर समाज सेवी उन्होंने बताया आज स्वतंत्रता से बच्चो...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- जिसमें मुख्य वक्ता पूर्वी दीदी अनुभवी NGO प्रोग्राम कॉर्डिनेटर समाज सेवी उन्होंने बताया आज स्वतंत्रता से बच्चों को माता पिता घर के बाहर खेलने नहीं दे पा रहे क्या है कारण बच्चों को घर में स्कूल में , बाहर में कैसे रखे सुरक्षित इस संदर्भ में बच्चों को अच्छा स्पर्श और बुरे स्पर्श की जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि यदि कोई भी घर के रिश्तेदार सगे संबंधी या बाहरी कोई भी व्यक्ति चाहे बालक हो या बालिका हो उसे उसके प्राइवेट पार्ट्स को स्पर्श करे तो ये गलत स्पर्श है।
इस बात तुरंत ही अपने घर में पालक को बताए स्कूल में ऐसे स्थिति बने तो अध्यापक को बताए या फिर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर कंप्लेन करे और अपनी सुरक्षा स्वयं करे आत्मनिर्भर और साहसी बनने की प्रेरणा इस सेशन में बच्चों को दिया गया ये छोटी छोटी घटनाएं बच्चों को तनाव और अवसाद के साथ उनके कॉन्फिडेंस को कम करती है डर मन में पैदा होता है और बच्चे गलत दिशा की और जाते है या फिर आत्महत्या जैसे कृत्य हमें देखने को मिलता है इन सबसे बच्चो एवं महिलाओं को जागरूक करने और इनसे बचने के लिए यह संस्था कार्यरत है उक्त कार्यक्रम बठेना वार्ड धमतरी में हुआ।
No comments