Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बड़े उरला में शाला प्रबंधन समिति का पुनर्गठन व न्योता भोज

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  अभनपुर: - शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़े उरला में समस्त पालकों का बैठक आयोजित किया गया जिसमें शाला प्रबंधन समिति का पु...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

अभनपुर:- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़े उरला में समस्त पालकों का बैठक आयोजित किया गया जिसमें शाला प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया।राजेश्वरी अंसारी अध्यक्ष,पवन गुरुपंच सचिव,प्रेमलता साहू कोषाध्यक्ष,सुशीला हरवंश पार्षद, रामदास मिरी शिक्षाविद,दुलीचन्द गिलहरे,भारती अंसारी,उमा हरवंश,जितेश्वरी साहू,लोकेश्वरी सिन्हा, वीरेंद्र भारती, संतोषी मिरी आदि सदस्य मनोनीत किये गए।

     पीएम पोषण आहार में विद्यार्थियों को अतिरिक्त पोषण आहार मिले इस हेतु शासन द्वारा न्योता भोज कार्यक्रम शुरू किया गया है।

जिसके अंतर्गत विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका प्रेमलता-नरेंद्र साहू ने अपने पुत्र स्वर्गीय पीयूष कांत के जन्मदिन पर न्योता भोज का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों को कॉपी पेन प्रदान किया।इस अवसर पर संकुल समन्वयक व्यासनारायन पटेल समस्त स्टाफ पवन गुरुपंच,प्रेमलता साहू,पुरणेन्द्र पाल,एकलव्य साहू,,आरती यादव, फुलमनी माहेश्वरी, पालकगण तथा बीएड प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

No comments